विपिन शर्मा के समर्थन में जिंदल आयल मिल में एक चुनावी सभा का आयोजन


राकेश जिंदल  ने विपिन शर्मा के समर्थन में जिंदल आयल मिल में एक चुनावी सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती रेखा खन्ना , रेनू खन्ना, अश्वनी कुमार, मदन लाल, सरदार जसपाल,दीपक शर्मा ,राजेंद्र प्रसाद,महेंद्र पांचाल,मयंक चतुर्वेदी ,एल पी जैन,परमानंद शर्मा ,LP Jain , सभा का संचालन युवा कांग्रेस नेता मुकेश पांचाल ने किया और कांग्रेस पार्टी के लिए भाई विपिन शर्मा के लिए वोट मांगे। विपिन शर्मा ने कहा कि आप मुझे वोट दो, मैं क्षेत्र का विकास करूंगा और विपिन शर्मा ने कहा कि सारा विकास कांग्रेस पार्टी ने  किया है। नई दिल्ली का चहुंमुखी विकास किया है। आने वाली 8 फरवरी को आप सभी हाथ के सामने वाला बटन दबाकर विपिन शर्मा  को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं ।